शेयर बाजार (Stock Market) में बुधवार को आए भूचाल ने निवेशकों का तगड़ा घाटा कराया है. सेंसेक्स 1628 अंक टूटकर, जबकि निफ्टी 460 अंक फिसलकर बंद हुआ. शेयर बाजार में आई ये गिरावट पिछले 18 महीने में सबसे बड़ी है. शेयर मार्केट क्रैश होने के साथ ही जहां बैंकिंग शेयर भी धराशायी नजर आए, तो दूसरी ओर स्टील से लेकर सीमेंट कंपनियों के शेयरों में भी जोरदार गिरावट देखने को मिली. आइए ऐसे ही पांच बड़ी कंपनियों के शेयरों पर नजर डालते हैं, जिनमें पैसे लगाने वाले निवेशकों को तगड़ा झटका लगा है.
HDFC Bank (8.44%)
सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन Stock Market में भारी गिरावट के बीच सुबह ही देश के सबसे बड़े बैंक HDFC Bank के शेयरों में गिरावट देखने को मिली. 1570 रुपये के लेवल पर ओपन होने के कुछ ही मिनट बाद इसमें 5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आ गई और जैसे-जैसे कारोबार आगे बढ़ा ये गिरावट और भी बढ़ती गई. HDFC Bank Share बुधवार को 1528 रुपये के दिन के लो-लेवल तक गिर गया था. मार्केट बंद होने पर भी ये बैंकिंग स्टॉक 8.46 फीसदी फिसलकर 1536.90 रुपये पर क्लोज हुआ. इस बीच बैंक का मार्केट कैप (HDFC Bank MCap) भी घटकर 11.68 लाख करोड़ रुपये पर आ गया.