▪️आरोपियों से लूटा गया मश्रुका किया बरामद। ▪️घटना में संलिप्त दोनो आरोपियों के विरुद्ध दर्जनों में अपराध पंजीबद्ध।
उज्जैन / दिनांक 17.01.2024 को रात करीब 09.30 बजे के लगभग में अपनी मोटर सायकल क्रमांक MP 13 DN 4356 से अपने दोस्त के घर सुदामानगर मिलने जा रहा था तो जैसे ही मै सीमेन्टेड रोड पशुपतिनाथ मंदिर के पास पहुंचा तभी मुझे एक दुबली पतली लड़की ने हाथ देकर रोका ओर इतने में एक और दाढी वाला लंबा लड़का आया और चाकु दिखाकर बोला की तेरा मोबाईल और पर्स दे दे। मैने मना किया तो उस लड़के ने मेरे कंधे पर चाकु मारा और जबरजस्ती मेरा पोको कम्पनी का मोबाईल और पर्स निकाल लिया मेरे पर्स में रुपये समेत मेरे निजी दस्तावेज रखे थे। उक्त घटना पर से थाना देवास गेट पर अपराध क्रमांक 17/24 धारा 394,34 भादवि का दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
उक्त घटना पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गुरु प्रसाद पाराशर, नगर पुलिस अधीक्षक श्री श्रीमती दीपिका शिंदे के मार्गदर्शन में थाना देवास गेट पुलिस ने सूचना मिलने पर तत्काल कार्यवाही करते हुए घटना स्थल से प्रथम आरोपी शाकिब उर्फ चिना उर्फ टार्जन निवासी गांधी नगर आगर रोड हाल सम्राट नगर द्वितीय आरोपिया रोशनी उर्फ चिना निवासी गांधी नगर आगर रोड को गिरफ्तार किया गया व लूटा गया मश्रुका बरामद किया गया।
गिरफ्तारशुदा आरोपीगण आदतन अपराधी है जिसमे से आरोपी शाकिब के विरुद्ध पूर्व में थाना देवास गेट, चिमनगंज मंडी,कोतवाली पर कुल 19 प्रकरण दर्ज है व आरोपीया रोशनी के विरुद्ध पूर्व में थाना देवास गेट, चिमनगंज मंडी, कोतवाली पर कुल 06 प्रकरण पंजीबद्ध है। उक्त सराहनीय कार्य में टूआईसी गोपाल सिंह राठौर, प्रधान आर राम लखन रावत,आर रवि,आर शैलेश,आर तरुण, महिला आर रीना कुमावत की मुख्य भूमिका रही।