मध्य प्रदेश शासन द्वारा जारी निर्देशों के अनुपालन में इंदौर (ग्रामीण) ज़ोन में चलाया गया विशेष सफाई अभियान।

0
41

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री राकेश गुप्ता द्वारा थाना महू जिला इंदौर (ग्रामीण) में चलाया गया सफाई अभियान ।


इंदौर ( भविष्य दर्पण न्यूज नेटवर्क ) / मा. मुख्यमंत्री महोदय डॉ. श्री मोहन यादव जी, द्वारा राज्य स्तर शासकीय भवनों, कार्यालयों, परिसर इत्यादि में विशेष सफाई अभियान संचालित किए जाने संबंधी निर्देश जारी किए गए थे । उक्त निर्देशों के अनुपालन में शासन स्तर पर दिनांक 16.01.2024 से 21.01.2024 तक संपूर्ण राज्य में सफाई अभियान चलाने और शासकीय भवनों, कार्यालयों, आवासीय परिसरों इत्यादि की साफ – सफाई के संबंध में व्यापक अनुदेश जारी किए गए थे ।

प्राप्त अनुदेशों के क्रम में पुलिस महानिदेशक महोदय श्री सुधीर सक्सेना जी मार्गदर्शन में आज दिनांक 18.01.2024 को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक/ पुलिस महानिरीक्षक इंदौर (ग्रामीण) ज़ोन श्री राकेश गुप्ता जी के नेतृत्व में ज़ोन स्तर पर सफाई अभियान चलाया गया।

एडीजी श्री राकेश गुप्ता स्वयं थाना महू पर संचालित सफाई अभियान में शामिल हुए इस दौरान उन्होंने थाना परिसर की साफ – सफाई, मालखाना सफाई, फाइलों और रिकॉर्ड का संधारण तथा आवासीय परिसर की सफाई की। उक्त सफाई अभियान में एडीजी श्री गुप्ता के साथ पुलिस अधीक्षक जिला इंदौर (ग्रामीण) श्री सुनील मेहता सहित लगभग 70 पुलिस अधिकारी कर्मचारी शामिल हुए।

इसी तरह ज़ोन के अन्य जिलों झाबुआ,अलीराजपुर,धार, बड़वानी, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर में विशेष सफाई अभियान संचालित किया गया, जिसमें संबंधित जिलों के पुलिस अधीक्षकगण एवं अन्य अधिकारी – कर्मचारी शामिल हुए। इस दौरान जिला पुलिस लाइन, कंट्रोल रूम,कार्यालय परिसर , विभिन्न थानों एवं चौकियों पर उत्साह पूर्वक साफ – सफाई अभियान चलाया गया ।

एडीजी श्री राकेश गुप्ता जी द्वारा नियमित अंतराल पर सामूहिक सफाई अभियान चलाने संबंधी बात कही ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here