व्यापार मेले में घूमने गई महिला झूले से गिरी, ओवरलोडिंग की वजह से हुआ हादसा, अस्पताल में भर्ती

0
1

ग्वालियर ।   मध्य प्रदेश के ग्वालियर में चल रहे ऐतिहासिक मेले में बीती रात एक हादसा हो गया। झूले में कॉर्नर पर बैठी 40 वर्षीय महिला नीचे गिर गई। झूले से गिरकर महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल होने के बाद महिला को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शहर की उपनगर मुरार में रहने वाली 40 वर्षीय रहना रविवार की देर शाम ग्वालियर व्यापार मेला घूमने के लिए पहुंची थीं। इसी बीच वो नांव वाला झूला झूलने के लिए गई। झूला पूरी ओवरलोड था। इसी दौरान जब कुछ देर बाद यह झूला शुरू हुआ तो किनारे पर बैठी यह महिला झूले से नीचे गिर गई। नीचे गिरी तो वाहन मौके पर झूला सेक्टर में हड़कंप मच गया। गंभीर अवस्था में महिला को अस्पताल लाया गया जहां उसका इलाज जारी है।

कोई सुरक्षा का इंतजाम नहीं

व्यापार मेले में लगातार लापरवाही देखने को मिल रही है। खासकर झूला सेक्टर में सुरक्षा के लिए हाथ से सैलानियों के लिए कोई सुरक्षा का इंतजाम नहीं हैं। झूले में बैठने वालों की सुरक्षा के लिए कोई सुरक्षा का इंतजाम नहीं हैं। यदि किसी को चक्कर आ जाए तो कोई सुरक्षा के इंतजार नहीं हैं।

सुरक्षा मानकों के दिए निर्देश

घटना की सूचना मिलने के बाद मेला प्रभारी एसडीओपी बेहद संतोष पटेल का कहना है कि अभी इस मामले में कोई शिकायत नहीं आई है। इसके बावजूद हमने झूलों पर सुरक्षा के मानकों को चेक करने की निर्देश दिए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here