शिक्षको के व्यवसायिक उन्नयन प्रशिक्षण के द्वितीय बैच का शुभारंभ किया गया 

0
110

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सुसनेर में पांच दिवसीय शिक्षक व्यवसायिक उन्नयन प्रशिक्षण दिनांक 29 जनवरी से 2 फरवरी तक द्वितीय बैच का आयोजन किया जा रहा हैं जिसमे विकासखंड से सभी माध्यमिक शाला के 90 माध्यमिक शिक्षक को व्यवसायिक उन्नयन प्रशिक्षण दिया गया जिसमे पांच दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री मुकेश तिवारी जी द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया किया गया पांच दिवस प्रशिक्षण के मुख्य बिंदु राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020, सहजकर्ता की भूमिका ,बच्चो की सक्रियता के लिए विभिन्न विधियां हुक,प्रभावी दिशा निर्देश,प्रभावी चर्चा , प्रश्न का महत्व एवम प्रक्रिया,समझ की जांच,स्वयं और साथी का मूल्यांकन,प्रभावी सकारात्मक भाषा , रचनात्मक फीडबैक,शैक्षिक संवाद,दीक्षा ऐप,व्यवसायिक उन्नयन कोर्स आदि के द्वारा के माध्यम से बच्चो को सक्रिय बनाने के उद्देश्य से मास्टर ट्रेनर भेरूलाल ओसारा,जगदीश संजोदिया, बद्रीलाल रावत ,ओमप्रकाश मेघवाल द्वारा सफलता पूर्वक प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिससे प्रभावी कक्षा संचालन में शिक्षको को सहायता प्राप्त होगी और और स्कूल को भयमुक्त वातावरण रहित स्कूल के निर्माण में अहम भूमिका निभाएंगे इस अवसर पर श्री संतोष भैनिया,प्रशिक्षण प्रभारी श्री विजय जैन,एवम बीएसी संजय शर्मा,श्री मुकेश जी पालीवाल आदि की सक्रिय भागीदारी रही

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here