30 शहरों को किया जाएगा भिक्षावृत्ति से मुक्त

नई दिल्ली । भारत सरकार 30 शहरों को भिक्षावृत्ति से मुक्त कराने की कार्य योजना तैयार की है। भिक्षावृत्ति के काम में लगे वयस्क,महिला और बच्चों का सर्वेक्षण किया जाएगा। इनके पुनर्वास के लिए सरकार व्यवस्था करेगी। धार्मिक एवं ऐतिहासिक पर्यटन स्थलों को भिक्षावृत्ति से मुक्त करने का अभियान केंद्र सरकार द्वारा चलाया जाएगा।
केंद्र सरकार ने प्रथम चरण में 30 शहरों की सूची तैयार की है। इस सूची में मध्य प्रदेश के 5 शहर शामिल किए गए हैं। इन पांच शहरों में उज्जैन, ओंकारेश्वर,सांची, खुजराहो और इंदौर को शामिल किया गया है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा इन 30 शहरों को भिक्षावृत्ति से मुक्त करने की कार्य योजना तैयार की गई है।
केंद्रीय मंत्रालय ने फरवरी के मध्य तक राष्ट्रीय पोर्टल और मोबाइल ऐप लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। भिक्षा वृत्ति करने वालों की पहचान कर, इसका राष्ट्रीय पोर्टल पर ऐप के माध्यम से अपडेट किया जाएगा। इसके बाद भिक्षा मांगने वाले लोगों के पुनर्वास, कौशल, शिक्षा इत्यादि की प्रतिमाह रिपोर्ट एकत्रित की जाएगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles