चेन्नई: BCCI के पूर्व अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन इंडिया सीमेंट्स कंपनी के प्रबंध निदेशक (MD) और उपाध्यक्ष हैं. इंडिया सीमेंट्स देश की बड़ी सीमेंट कंपनियों में से एक हैं. राजस्व के लिहाज से यह 9वीं सबसे बड़ी सूचीबद्ध सीमेंट कंपनी है. इंडिया सीमेंट्स के तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 7 प्लांट हैं. दिलचस्प है कि साल 2008 से 2014 तक इंडिया सीमेंट्स के पास सीधे तौर पर इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स का स्वामित्व था.
जानकारी के अनुसार, ईडी की टीम बीसीसीआई और आईसीसी के पूर्व अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन की कंपनी पर छापा मारा है. बताया जा रहा है कि प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने इंडिया सीमेंट्स के चेन्नई स्थित ठिकानों पर छापे मारे हैं. सूत्रों की मानें तो जांच एजेंसी की टीम श्रीनिवासन के ठिकानों को भी कवर करेगी और छानबीन करेगी. एन. श्रीनिवासन इंडिया सीमेंट्स के उपाध्यक्ष एवं एमडी हैं. ईडी के छापे से एन. श्रीनिवासन की मुश्किलें एक बार फिर से बढ़ सकती हैं.