सीहोर । महिला बाल विकास की एक अधिकारी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में महिला अधिकारी एक युवक को शिकायत वापस लेने का दबाव बनाती हुई नजर आ रही हैं। अधिकारी युवक को धमकी दे रही है कि अगर शिकायत वापस नहीं ली तो जेल जाओगे। दरअसल, सीहोर के ग्राम मुंगावली दोराहा के राजेश रजक ने आरोप लगाते हुए कहा कि उसके द्वारा आंगनबाड़ी में पोषण आहार नहीं मिलने की शिकायत सीहोर कलेक्टर से की थी। इसके बाद इसकी जांच के लिए महिला बाल विकास की परियोजना अधिकारी माधवी सिंह को भेजा गया, परियोजना अधिकारी ने शिकायत की जांच तो नहीं की, बल्कि उल्टा शिकायत कर्ता राजेश को जेल भेजने की धमकी देने लगी। इसका किसी ग्रामीण ने वीडियो बना लिया।
वीडियो में दावा किया जा रहा है कि परियोजना अधिकारी राजेश रजक को शिकायत वापस लेने के लिए दबाव बना रही हैं। इसके लिए राजेश को जेल भेजने की धमकी भी दे रही हैं। वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है इस संबंध में सीहोर कलेक्टर प्रवीण सिंह ने कहा कि सीहोर एसडीएम को जांच के आदेश दिए हैं। वहीं, जांच उपरांत कार्रवाई की बात भी की है।