रक्तदान से मिलने वाले ब्लड की जाँच के लिए उज्जैन के जिला अस्पताल पहुँची 5 आटोमेटिव मशीनें

उज्जैन। शहर सहित मध्य प्रदेश के 36 जिला अस्पतालों में ब्लड की जाँच अब आटोमेटिव मशीनों से की जाएगी। जाँच के लिए उज्जैन जिला अस्पताल में पाँच नई मशीनें पहुँच भी चुकी हैं। इन मशीनों से ब्लड के अलग-अलग सैंपल लेकर महत्वपूर्ण जाँचे की जा सकेगी।

जिला अस्पताल में ब्लड की जाँच के लिए पाँच नई मशीनें लगाई गई हैं। रक्तदान से मिलने वाले खून की सभी जाँचें आटोमेटिव मशीनों से की जाएगी जिससे जाँच में त्रुटि की संभावना न रहे। उज्जैन सहित प्रदेश के 36 ब्लड बैंकों में यह काम आउटसोर्स माध्यम से करवाने के लिए कंपनी का चयन हो चुका है। कंपनी ने 20 जिला अस्पतालों के ब्लड बैंकों में काम शुरू भी कर दिया है। उज्जैन जिला अस्पताल में पाँच नई मशीनें ब्लड जाँच के लिए लग चुकी हैं। इन मशीनों के माध्यम से अब हेपेटाइटिस बी, हेपेटाइटिस सी, मलेरिया, वीडीआरएल (यौन संक्रामक रोगों की जाँच के लिए) और एचआइवी की जाँच शामिल रहेगी। रक्त की क्रासमैचिंग भी आटोमेटिव मशीनों से की जाएगी। इस व्यवस्था से सबसे बड़ी सुविधा यह होगी कि खून के सभी तत्व अलग-अलग किए जा सकेंगे जिससे उनका उपयोग एक से अधिक रोगियों के लिए किया जा सके। अभी मेडिकल कालेज के संबद्ध अस्पताल और लगभग 10 जिला अस्पतालों को छोड़ दें तो बाकी ब्लड बैंकों से तत्व अलग किए बिना (होल ब्लड) ही दिया जाता है। हर वर्ष लगभग आठ लाख यूनिट रक्त की आवश्यकता पड़ती है, जबकि स्वैच्छिक रक्तदान से चार लाख यूनिट ही मिल पाता है। बाकी को रक्त लेने के लिए रक्तदाता खोजकर लाना पड़ता है। सभी ब्लड बैंक में खून के अवयव अलग करने की सुविधा होने पर प्रदेश में रक्त की कमी दूर की जा सकेगी। इसके अतिरिक्त रक्तदान वैन चलाने का काम भी बाहरी (आउटसोर्स) कंपनी को दिया गया है। इससे भी रक्तदान बढ़ेगा। यह छोटी बसें हैं जिनमें रक्तदाताओं के लिए काउच बने हैं। ब्लड रखने के लिए छोटा फ्रीज है। इन सभी सुविधाओं के बदले सरकार की ओर से आउटसोर्स कंपनी को 950 रुपये प्रति यूनिट रक्त के हिसाब से भुगतान किया जाएगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles