उज्जैन:राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के क्रियान्वयन हेतु विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन तथा विश्वविद्यालय अनुदान आयोग नई दिल्ली द्वारा गठित मध्य क्षेत्रीय कुलपति समिति की राष्ट्रीय कान्फ्रेंस का शुभारंभ राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने किया।
विक्रम विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन की समीक्षा और चुनौतियों पर चर्चा करने के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के सौजन्य आयोजित राष्ट्रीय कांफ्रेस का शुभारंभ राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने किया। कान्फ्रेंस में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के 270 से अधिक शासकीय, अशासकीय विश्वविद्यालयों के कुलपति जुटे है। इस अवसर पर यूजीसी चेयरमेन प्रो. जगदीश कुमार भी उपस्थित थे।
राज्यपाल पटेल की अगवानी
इसके पूर्व राज्यपाल मंगूभाई पटेल शुक्रवार को उज्जैन हेलीपैड पहुंचे। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने राज्यपाल की अगवानी कर आत्मीय स्वागत किया।
इस दौरान विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, सतीश मालवीय, महापौर मुकेश टटवाल, कमिश्नर डॉ. संजय गोयल, आईजी संतोष कुमार सिंह, कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा, कुलपति विक्रम विवि अखिलेश कुमार पांडे सहित गणमान्य नागरिक एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।