इजराइल ने हिजबुल्लाह को दी चेतावनी, उकसाया तो खैर नहीं

येरुसलम। इजराइल की सेना ने पड़ोसी देश लेबनान में हिजबुल्लाह को चेतावनी देते हुए कहा है ‎कि य‎दि उकसाया तो हमला करके जवाब देंगे। ‎मिली जानकारी के अनुसार इजराइल ने कहा ‎कि अगर उसे उकसाया गया तो वह तुरंत हमला करने के लिए तैयार है। इसके साथ ही इजराइली सेना ने गाजा में चार महीने से चल रहे युद्ध के दौरान उत्तरी सीमा पर हिजबुल्लाह की गतिविधियों का जिक्र किया और इस आतंकवादी समूह के खिलाफ सीरिया में कई हवाई हमले करने की बात भी स्वीकार की है। इजराइली सेना के प्रवक्ता डेनियल हगारी ने कहा, युद्ध हमारी पहली प्राथमिकता नहीं है लेकिन हम निश्चित रूप से तैयार हैं। जहां भी हिजबुल्ला होगा तो हम कार्रवाई करते रहेंगे। उन्होंने कहा ‎कि  पश्चिम एशिया में जहां भी जरूरत होगी हम कार्रवाई करते रहेंगे। जो लेबनान के लिए सही है, वही सीरिया के लिए भी सही है और वही ज्यादातर अन्य जगहों के लिए भी है।
रक्षा मंत्री की चेतावनी के बाद कहा गया ‎कि गाजा में चरमपंथी समूह हमास के खिलाफ संघर्ष विराम का मतलब यह नहीं है कि इजराइल जरूरत पड़ने पर हिजबुल्लाह पर हमला नहीं करेगा। इस क्षेत्र में ईरान समर्थित समूहों के साथ व्यापक युद्ध की चिंताओं के बीच इजराइल और हमास के बीच युद्धविराम को बढ़ाने के प्रयास जारी हैं। हमास के ही ओसामा हमदान ने बताया कि वे अमेरिका, मिस्र, कतर और इजराइल द्वारा दिए गए प्रस्ताव का अध्ययन कर रहे हैं। हालां‎कि इजराइल स्थायी संघर्ष विराम समेत कई शर्तें स्वीकार कर रहा है। अब हमास शासित गाजा में युद्ध के कारण उसकी 85 फीसदी आबादी विस्थापित हो गयी है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles