(सतवास न्यूज) सतवास वन विभाग कि टीम ने बड़ी कार्यवाही कर पकड़ा लकड़ी चोरों को

सतवास न्यूज (घनश्याम भदौरिया)भविष्य दर्पण कि विशेष रिपोर्ट

दिनांक 10.02.2024 को वन मंडलाधिकारी देवास श्री प्रदीप मिश्रा उपवनमंडलाधिकारी कन्नौद एस एल यादव और वन परिक्षेत्र अधिकारी सतवास सु श्री विधि सिरोलिया वन क्षेत्रपाल के मार्गदर्शन में गश्ती के दोरान शाम लगभग 06:00 बजे बीट सेंद्रानी के कक्ष क्रमांक 335 में स्टाफ द्वारा ग्राम बाल्या के निवासी रूपराम पिता गणेश कोरकू एवं अमीन पिता इमरत खा को मोके पर अवैध कटाई एवं परिवहन करते हुए 2 मोटर साईकल कीमत 35000 पर 05 नग सागोन सिल्ली कीमत 17437 सहित पकड़ा गया| मोके से आरोपी आमीन पिता इमरत खा निवासी बाल्या मोके से फरार हो गया जिसकी तलाश जारी है | जप्ती कार्यवाही उपरांत वन अधिनियमों के तहत वन अपराध प्रकरण 561/5 दी 10.2.24 कायम कर दिनांक 11.02.2024 गिरफ्तार आरोपी रूपराम पिता गणेश कोरकू को न्यायालय कन्नोद के समक्ष पेश किया गया| कार्यवाही के दोरान सुभाष राव कोलते वनपाल , धर्मेंद्र व्यास वनपाल ,कृष्ण कुमार मिश्रा वनरक्षक, जयसीग बघेल कार्यवाहक वनपाल, संदीप बैरागी वनरक्षक, सुरक्षा श्रमिक रमेश, नानुराम, राकेश, सुनील एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर अमित देवड़ा का सराहनीय सहयोग रहा|

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles