भू खण्ड प्रकरण मे निष्पक्ष जांच को लेकर ग्रामीणों ने दिया ज्ञापन

0
291

सतवास – सतवास तहसिल के इकलेरा गांव में निवास करने वाले ग्रामीणों ने निपक्ष जांच को लेकर ज्ञापन दिया है मामला भूखंड विवाद से जुड़ा है जहा गांव में निवास करने वाले ग्रामीण तेरसिंह पिता गुलाब ने आरोप लगाया है की में गांव में 40-45 वर्षो से निवास रत हु  ग्राम पंचायत इकलेरा के वर्तमान में पदस्थ सरपंच सचिव द्वारा भू खंड पट्टा प्रमाण पत्र को मान्य  किया जा रहा है और उक्त भूमि पर पुरुषोत्तम नामक व्यक्ति द्वारा मेरे परिजनों को परेशान कर बाड़ा भूमि पर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है

वही इस संबंध में सतवास तहसीलदार का कहना है की यहा मामला तोरसिंह और पुरषोत्तम के विरुद्ध 2020 का प्रकरण मामला है मध्य प्रदेश भू राजस्व धारा के तहत तोहरसिंह का घर हटाने का आदेश किया गया था तोरसिंह के द्वारा कलेक्टर ,एसडीएम, और सिविल न्यायलय में भी तहसील अपील की गई थी जहा से वो चारों जगह से हार चुके है अभी वर्तमान में पुरषोत्तम के द्वारा उस आदेश के अमल केलिए आवेदन किया गया था इस संबंध में तोरसिंह के साथ ग्रामीण लोग भी ज्ञापन देने आए थे

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here