नीमच । नीमच के चौकन्ना बालाजी मंदिर के पीछे स्थित मंडी व्यापारी के गोदाम में बुधवार देर रात अचानक आग लग गई। गोदाम से धुआं निकलता देख रहवासियों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस की टीम और दमकल कर्मचारियों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। जानकारी अनुसार नीमच के चौकन्ना बालाजी मंदिर के पीछे स्थित बंगला नंबर 59 में कृषि उपज मंडी के व्यापारी अखेसिंह कोठारी के गोदाम में देर रात अचानक आग लग गई। गोदाम से धुआं निकलता देख क्षेत्र वासियों ने पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी। सूचना पर नगर पालिका समेत धानुका फैक्टरी का दमकल वाहन मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग बुझाई जा सकी। व्यापारी अखेसिंह कोठारी के अनुसार गोदाम में कृषि उपज के साथ बारदान और अन्य सामग्री भी रखी हुई थी। आशंका जताई जा रही है कि पास में ही आयोजित हो रहे विवाह समारोह में हुई आतिशबाजी की चिंगारी से गोदाम में आग लगी है। आग बुझाने के दौरान गोदाम में रखा बारदान भी गीला हो गया। आगजनी में कितना नुकसान हुआ है, इसका आकलन किया जा रहा है।