गाड़ी पर फर्जी विधायक का स्टीकर लगाकर रौब झाड़ने वाला पहुंचा जेल

0
35

गोरखपुर। अपनी कार पर फर्जी विधायक का स्टीकर लगाकर रौब झालने वाला युवक अब सलाखों के पीछे है। युवक अवैध तरीके से टाटा सफारी गाड़ी में विधायक लिखवाकर घूम रहा था। बताया जा रहा है कि उसकी गाड़ी में हूटर भी लगा हुआ था। जैसे ही वह बाजार से निकला एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई की नजर उस पर पड़ गई। उन्होंने फौरन गाड़ी चला रहे युवक से पूछताछ शुरू कर दी। जिस पर युवक ने बताया कि उसने रौब झाड़ने के लिए फर्जी विधायक का स्टीकर लगा रखा है। जिसपर पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। इसके बाद आरोपी युवक को न्यायालय में पेशकर जेल भेज दिया गया।
पुलिस अधीक्षक (नगर) कृष्ण बिश्नोई ने बताया कि वह अपने आवास से निकलकर पुलिस ऑफिस कार्यालय पहुंच रहे थे। तभी ऑफिस के सामने काले रंग की एसयूवी दिखाई दी, जिस पर बीजेपी का झंडा और विधायक सदस्य विधान परिषद का स्टीकर लगा हुआ था। इसकी वैधता 2021 क्रम संख्या 4 विधायक (सदस्य विधान परिषद) विधान परिषद उत्तर प्रदेश सचिवालय श्री लाल बहादुर शास्त्री भवन अथवा लोक भवन के अतिरिक्त सचिवालय के समस्त भवनों के लिए मान्य थी।  नंबर चेक करने पर गाड़ी बैजनाथपुर के अंकित की निकली, लेकिन इसे विशाल यादव चला रहा था। पूछताछ में वो विधायक पास लगे होने का उचित जवाब नहीं दे पाया। वो फर्जी तरीके से इसका प्रयोग कर रहे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here