स्वच्छता अभियान के जनक रजक समाज के आराध्य देव संत शिरोमणि गाडगे महाराज का 148 व जन्मोत्सव धूमधाम से संत श्री गाडगे जन्मोत्सव समिति सर्व रजक समाज उज्जैन के द्वारा मनाया गया मनाया
कार्यक्रम के प्रथम चरण में एलजी भार्गव नगर उद्यान में स्थित संत शिरोमणि की प्रतिमा पर उज्जैन के प्रथम नागरिक महापौर मुकेश जी टटवाल द्वारा माल्यार्पण एवं महा आरती की गई तत्पश्चात रैली को हरी झंडी देकर रवाना की गई जो शहर के प्रमुख मार्गो से होती हुई शर्मा परिसर पर समाप्त हुई
कार्यक्रम के द्वितीय चरण में समाज के प्रतिभावान बच्चों का एवं समाज सेवियों का सम्मान किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद व परम पूजनीय बाल योगी संत श्री उमेश नाथ जी महाराज विशेष अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सामाजिक समरसता की प्रमुख श्रीमती आशा श्रीवास्तव दीदी व राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के संयुक्त सचिव श्री दीपक कुमार जी बनोरिया एवं एमआईसी सदस्य रजत जी मेहता एवं अखिल भारतीय धोबी महासंघ युवा प्रकोष्ठ के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष कैलाश जी कनौजिया एवं अखिल भारतीय धोबी महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं सत्नारायण मंदिर समिति मालवीय रजक 84 पंचायत के अध्यक्ष श्री मनोज जी सुल्ताने थे
राज्यसभा सांसद परम पूज्य बाल योगी संत श्री उमेश नाथ जी महाराज नेअपने उद्बोधन में संत श्री ने कहा कि समाज के सभी सदस्यों को एक सूत्रों में बंधने की बात कही एवं एवं सभी समाज जनों को अपने नाम के साथ गाडगे महाराज का नाम जोड़ने की बात कही
- इस कार्यक्रम में लगभग 2000 व्यक्तियों सम्मिलित हुई एवं महाप्रसाद ग्रहण किया
- कार्यक्रम मंच का संचालन सचिव हितेश मालवीय ने किया
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अध्यक्ष पंकज जी सोलंकी , संरक्षक श्री चंदू जी पहलवान प्रभारी श्री श्याम जी साकोनिया संरक्षक श्री नारायण जी बाथवी श्री बाबूलाल जी साकोनिया श्री नरेंद्र जी खाटवा प्रवक्ता निलेश जी बिलोदिया महामंत्री रामजीलाल खालोटिया कोषाध्यक्ष कृष्णा दोवडिया मुकेश नारोलिया प्रेमचंद नाहर, यशवंत नारोलिया ,विपिन लश्करी तरुण लश्करी सुमित लश्करी सनी सोनू अंबोदिया योगेश, सुनील ,जीतू, बिंजवा दिनेश परमार धर्मेंद्र सिसोदिया सतीश सिल्वानिया अंकित खाटवा महेश मालवीय आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।