अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर अमलतास में आशा कार्यकर्ताओं एवं मातृशक्तियों को पुरस्कृत कर किया सम्मानित 

0
23

देवास – प्रतिवर्ष, 8 मार्च को विश्व के विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं के प्रति सम्मान, प्रशंसा और प्रेम प्रकट करते हुए, महिलाओं के एवं आर्थिक, राजनीतिक और सामाजिक उपलब्धियों एवं कठिनाइयों की सापेक्षता के उपलक्ष्य में उत्सव के तौर पर मनाया जाता है। वही अमलतास विश्वविद्यालय द्वारा स्वास्थ्य क्षेत्र में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले सभी आशा कार्यकर्ताओ को पुरस्कृत कर सम्मानित किया आयोजन में लगभग 500 आशा कार्यकर्ता उपस्थित थी | साथ ही अस्पताल में अपनी निष्ठा सेवा भावना से समर्पित सभी मातृ शक्ति को भी सम्मानित किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. विजय सकपाल डिप्टी डायरेक्टर आर्थरिटीज , श्रीमती लक्ष्मी कौरव प्रदेश अध्यक्ष म प्र. आशा / आशा सहयोगी श्रमिक संघ सम्मित्लित थे अथिति द्वारा उपस्थित सभी नारी शक्ति के प्रतीक का अभिनन्दन करते हुवे बताया गया की आशा हर कार्यक्रम की आशा बनी हुई है आशा बहने गाँव की प्राथमिक डॉक्टर रहती है त्याग एवं सहन शक्ति की जो मूर्ति है वह आशा बहने है एवं आशा कार्यकर्ताओ द्वारा महिला दिवस पर आशाओ के सम्मान की पहल के लिए अमलतास अस्पताल का ह्रदय से धन्यवाद दिया | कार्यक्रम में अमलतास अस्पताल के कुलपति डॉ. शरदचंद्र वानखेड़े, डीन डॉ. ए.के. पीठवा, निदेशक डॉ. प्रशांत एवं सभी स्टाफ सम्मिलित थे |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here