बीजिंग: गलवान (Galwan) में भारतीय सैनिकों (indian soldiers) से तगड़ा जवाब पाने के बाद से ही चीन (China) पूर्वी लद्दाख (Ladakh) और पश्चिमी तिब्बत में अपना सैन्य ढांचा मजबूत करने में जुटा हुआ है। इस बीच उसने पूर्वी लद्दाख में रणनीतिक रूप से बेहद ही महत्वपूर्ण पैंगोंग त्सो झील (Pangong Tso lake) पर अपने कब्जे वाले क्षेत्र में पुल बना लिया है। हालिया सैटेलाइट तस्वीरों से पता चलता है कि इसी महीने पुल का निर्माण पूरा हुआ है। इस पुल के बनने से चीनी पीपल्स लिबरेशन आर्मी के सैनिकों की आवाजाही आसान हो जाएगी। साल 2022 में पहली बार सामने आया था कि चीनी सेना पैंगोंग त्सो झील के सबसे संकरे इलाके खुर्नाक में एक पुल का निर्माण कर रही है। बाद में पता चला था कि यह सर्विस पुल था, जिसका इस्तेमाल एक बड़ पुल को बनाने के लिए किया जा रहा था।