बीएड कॉलेजों में 3 चरण की काउंसलिंग के बाद भी 19 प्रतिशत सीटें खाली

भोपाल । प्रदेश के 671 बीएड कॉलेजों में प्रवेश के लिए अतिरिक्त चरण की काउंसलिंग प्रक्रिया चल रही है। बीएड की करीब 58 हजार सीटों में से 47 हजार सीटों पर प्रवेश हुए हैं। अब भी 11 हजार सीटें खाली हैं। तीन चरण की काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी होने के बाद 19 प्रतिशत सीटें खाली रह गई हैं।
वहीं, नेशनल काउंसिल ऑफ टीचर्स एजुकेशन (एनसीटीई) के प्रमुख कोर्सेस में एमएड, बीएबीएड, बीएससीबीएड, बीएडएमएड, बीएलएड, बीएड पार्ट टाइम और बीपीएड हैं। एनसीटीई के सभी 10 पाठ्यक्रमों में 71 हजार सीटों पर 54 हजार प्रवेश हो चुके हैं। अब करीब 16 हजार सीटें खाली हैं। यानी 24 प्रतिशत सीटें खाली हैं।

25 जुलाई को सीटों का आवंटन


अधिकारियों का कहना है कि 25 जुलाई को सीटें आवंटित की जाएंगी। विद्यार्थी 30 जुलाई तक शुल्क जमा कर प्रवेश ले सकते हैं। इस चरण में बीएड की पूरी सीटें भर जाएंगी। वहीं, राजधानी में बीएड के करीब 65 कॉलेजों में 5560 सीटें हैं। इनमें से अभी भी 1751 सीट खाली हैं। 65 कॉलेजों में बीएड की 5560 सीटें हैं, 1751 सीटें अभी भी खाली हैं।

अतिरिक्त चरण में 17 हजार पंजीयन हुए


अतिरिक्त चरण में एनसीटीई के सभी पाठ्यक्रमों के लिए करीब 17 हजार पंजीयन हुए हैं। दस्तावेजों के सत्यापन की गुरुवार को आखिरी तारीख थी। अब तक 12 हजार सत्यापन हुए हैं। एनसीटीई का सबसे ज्यादा डिमांड वाला कोर्स बीएड का है। इसमें अतिरिक्त चरण में 15 हजार ने पंजीयन कराया है, नौ हजार विद्यार्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन हुआ है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles