तहसीलों में भ्रष्टाचार को लेकर सपा ने योगी सरकार को घेरा

लखनऊ । उत्तर प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के चौथे दिन नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे ने तहसीलों में भ्रष्टाचार को लेकर योगी आदित्यनाथ सरकार को जमकर घेरा और कहा कि आज तहसीलों में इतना भ्रष्टाचार है कि इसमें सुधार की जरुरत हैं। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था के लिए अपना बुलडोजर चल ही रहा है। जरा इस बुलडोज़र को तहसीलों पर भी चला दीजिए, तो बेहतर हो जाएगा। इस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया।
नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे ने सदन में अपनी बात रखते हुए ‘इंडिया करप्शन सर्वे 2019’ की रिपोर्ट का जिक्र किया और कहा कि इस रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में सबसे ज्यादा 37 फीसद भ्रष्टाचार तहसील और राजस्व विभाग में है। यहां पर सैकड़ों मुकदमें पड़े हुए हैं। लंबे समय तक मुकदमों का निस्तारण नहीं हो पाता। उन्होंने कहा कि तहसीलों में किसी तरह की कोई कमी है तो नई भर्ती करके इसका निस्तारण करना चाहिए। ताकि मुकदमों का निस्तारण हो जाए और भ्रष्टाचार न हो। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि आपको सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार लेखपाल का, कानूनगो का, तहसील का, इनमें ही मिलता होगा। इसलिए आप इस पर भी काम कर लीजिए। उन्होंने कहा कि बाकी सब काम तो आप कर ही रहे हैं कानून व्यवस्था पर तो आपका बुलडोज़र चल रहा है। तो इस बुलडोजर को तहसीलों पर भी चला दीजिए, किसी तहसीलदार पर भी चला दिए ताकि गरीबों को न्याय मिल सके। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आप जिन तहसीलों की बात कर रहे हैं। उन्होंने सवाल किया कि क्या ये सच नहीं है कि यहां पर भतीजा और चाचा की एंड कंपनी वसूली के निकलती थी और लेखपालों की तैनाती उस आधार की थी। आज तो नहीं है आज हमने 5 हजार 500 लेखपालों की तैनाती की थी। यूपी में आज भी नियुक्तियां हुईं लेकिन कोई ऊंगली नहीं उठा सकता है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles