पारदी समाज ने कलेक्टर से लगाई ग्राम पंचायत और तहसील में जुड़ने की गुहार, 150 वर्षो से 400 करीब घर गांव के निवासी, अभी तक नही किया ग्राम आबादी में सम्मिलित


उज्जैन। ग्राम लखाखेडा में 10 बीघा भूमि में निवासरत पारदी समाज के समाजजनों ने कलेक्टर नीरज कुमार सिंह से ग्राम आबादी में जोड़ने की गुहार लगाई है।
पारदी बलडा मजरा ग्राम लखाखेड़ा के रहवासियों ने बताया कि विगत 150 वर्षो से पारदी बलडा मजरा लगभग 10 बीघा जमीन पर निवासरत होकर उक्त भूमि पर कच्चे मकान टापरी बनाकर रहते हैं। सभी गरीब परिवार के सदस्य होकर मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं उक्त भूमि पर हमारे लगभग 400 से अधिक घर बने हुए हैं लेकिन पारदी बलडा को अब तक ग्राम आबादी में स्थान नहीं दिया गया है। कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौप रहवासियों ने यह मांग की है कि पारदी बलडा को ग्राम आबादी लखाहेड़ा एवं ग्राम आबादी बांदका तहसील घट्टियां जिला उज्जैन में सम्मिलित किया जाए।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles