राज श्री ठाठ बाट से निकले नगराधिपति बाबा बैजनाथ ने नगर भ्रमण कर जाने प्रजा के हाल धूमधाम से निकली बाबा बैजनाथ महादेव की शाही सवारी

0
189

आगर मालवा आगर मालवा जिले के प्रसिद्ध बाबा बैजनाथ महादेव की शाही सवारी सावन के चौथे सोमवार को बड़ी धूम-धाम से निकाली गई। नगराधिपति बाबा बैजनाथ ने पालकी में सवार होकर अपने पूरे लाव लश्कर के साथ नगर भ्रमण कर प्रजा के हाल जाने। नगर भ्रमण के दौरान जगह-जगह भक्तों द्वारा पुष्पवर्षा की गई, बाबा बैजनाथ के दर्शन के लिए भक्तगण पलक पावडे बिछाए, आतुर दिखाई दिए, पूरा आगर नगर बाबा बैजनाथ की भक्ति में रमा नजर आया। आगर मालवा जिला तथा इसके आसपास के जिलों से आए हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने बाबा बैजनाथ के दर्शन किए। शाही सवारी में अखाड़ा दल, ढोल पार्टी, बैंड-बाजे, दुर्गा वाहिनी दल, तासे का दल, कड़ा बीन, श्री राम सेना सहित अन्य दलों ने अगवानी की।

  शाही सवारी के दिन बाबा बैजनाथ महादेव मंदिर के प्रातः 3ः00 बजे पट खोले गए, इसके पश्चात कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह व पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह व मंदिर पुजारियों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ बाबा बैजनाथ का पंचामृत स्नान व रुद्राभिषेक कर पूजन किया गया तथा बाबा बैजनाथ को नगर भ्रमण के लिए आमंत्रित किया गया। दोपहर 12ः30 बजे गर्भगृह में बाबा बैजनाथ का पूजन और आरती की गई तथा रथ में विराजित किया गया। दोपहर के समय मंदिर प्रांगण से बाबा बैजनाथ की शाही सवारी नगर भ्रमण के लिए प्रारंभ हुई, जिला जेल के सामने पहुंचने पर जेलकर्मियों द्वारा बाबा बैजनाथ को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया, शनै- शनै सवारी छावनी पहुंची, जहां से बैंड बाजे, अखाड़ा दल, झंडा मंडलिया व अन्य शिव मंदिरों की झांकियों का कारवां जुड़ा। शाही सवारी में अखाड़ा दल हैरतअंगेज करतब दिखाते हुए चले, मुख्य सवारी के आगे आगे रामसेना मार्ग की सफाई करते हुए चली। सवारी मार्ग में जगह-जगह लोगों ने बाबा बैजनाथ का पूजन व आरती की गई। सवारी झंडा चौक, गोपाल मंदिर, सरकार वाड़ा होते हुए देर रात्रि पुरानी कृषि उपज मंडी पहुंचेगी ।

प्रशासन एवं पुलिस की रही चाक- चौबंद व्यवस्थाएं

पूरे शाही सवारी मार्ग में प्रशासन एवं पुलिस की चाक – चौबंद व्यवस्था रही। व्यवस्था बनाए रखने हेतु कलेक्टर-एसपी ने स्वयं उपस्थित रहे। कार्यपालिक मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारियों तथा राजस्व विभाग, नगर पालिका, पुलिस विभाग के कर्मचारियों ने पूरे समय उपस्थित रहकर सभी व्यवस्था बनाए रखी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here