जगदीश परमार की खास खबर मध्य प्रदेश देवास से
चालक के विरुद्ध प्रकरण दर्ज, वन विभाग की सख्त कार्रवाई, DFO प्रदीप मिश्रा ने बोला निलंबित पुलिस कर्मी फिरोज खान की करतूत अब होगी सख्त से सख्त कार्रवाई
सोनकच्छ । बुधवार शाम को वन विभाग की टीम ने मुखबिर की सूचना पर इंदौर-भोपाल मार्ग पर कराडिया फाटा के पास एक ट्रक (क्रमांक MP 15 G 1926) को अवैध रूप से लकड़ी का परिवहन करते हुए पकड़ा। इस कार्रवाई में वन विभाग ने ट्रक चालक और मालिक सद्धाम पिता मुबारिक, निवासी देवास, को हिरासत में लेकर ट्रक और उसमें भरी अवैध लकडी जब्त की।
परिक्षेत्र सहायक, सोनकच्छ वन विभाग, सुनील मालवीय ने बताया कि शाम करीब 5:30 बजे मुखबिर की सूचना पर ट्रक को रोककर उसकी जांच की गई। ट्रक में ऊपर के हिस्से में गीली लकड़ी के गुटके भरे हुए पाए गए, जिनके परिवहन के लिए कोई वैध दस्तावेज नहीं प्रस्तुत किए जा सके। ट्रक को दौलतपुर रेस्ट हाउस ले जाया गया, जहां उसका पंचनामा बनाकर आगामी कार्रवाई के लिए प्रस्तुत किया गया।
*निलंबित पुलिसकर्मी फिरोज खान पर लगे गंभीर आरोप*
जांच के दौरान यह खुलासा हुआ कि जब्त लकड़ी देवास के निवासी और शासकीय सेवा में कार्यरत निलंबित पुलिसकर्मी फिरोज खान की बताई जा रही है। , जिन्हें कुछ दिन पहले शासकीय दीवार तोड़ने के आरोप में निलंबित किया गया था। उनके खिलाफ कोतवाली थाने में नगर निगम द्वारा भी प्रकरण दर्ज किया गया था।
यह पहला मामला नहीं है जब फिरोज खान पर अवैध गतिविधियों में शामिल होने के आरोप लगे हैं। लकड़ी के अवैध व्यापार से लेकर जमीन खरीद- फरोख्त और अन्य अवैध कार्यों में उनका नाम बार-बार सामने आया,
इधर डिस्टिक फॉरेस्ट ऑफीसर प्रदीप मिश्रा द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया निलंबित पुलिसकर्मी फिरोज खान की अवैध लकड़ी से भरा ट्रक था अभी और पूछताछ चल रही है पूछताछ के द्वारा और भी कई खुलासा निलंबित पुलिसकर्मी फिरोज खान की करते सामने आ सकती है इस संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में मामला बताया गया है पुलिस विभाग में रहते हुए कई अवैध गतिविधियों संचालित करने की शिकायत मिली जिसकी जांच चल रही है,
पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया फिरोज खान के ऊपर पहले ही करवाई कर चुके वर्तमान में निलंबित है विभागीय जांच चल रही है और अभी वर्तमान में जो अवैध लकड़ी का ट्रक पकड़ा है उसकी भी जांच चल रही है वास्तविकता में यदि इसी का निकाला तो फिरोज खान के ऊपर भी होगी कार्रवाई