अमलतास इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज कॉलेज में नवीन सत्र की शुरुआत पर हुई व्हाइट कोट सेरेमनी का आयोजन

देवास – अमलतास इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज द्वारा नव प्रवेशित छात्रों के लिए दिनांक 11 नवम्बर 2024 को व्हाइट कोट सेरेमनी का आयोजन किया गया | जब MBBS चिकित्सा शिक्षा प्राप्त करने के लिए नए विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज में प्रवेश करते है, तो व्हाइट कोट सेरेमनी आयोजन करने का रिवाज चला आ रहा है व्हाइट कोट एक बहुत बड़ा महत्व है। व्हाइट कोट एक पहचान चीन है कुशलता का, शुद्धता का, सादगी का, एंव अपने कर्तव्यों के प्रति निष्ठा एवं त्याग का |

आयोजित सेरेमनी में मुख्य अतिथि अमलतास एजुकेशनल सोसाइटी के चेअरमैन श्री मयंकराज सिंह भदौरिया ने इस अवसर पर दीप प्रजल्वित कर छात्रों को सम्बोधित किया | अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा की व्हाइट कोट पहनकर चिकित्सक के पेशे को अपना लेना ही काफी नहीं है। व्हाइट कोट के पीछे बड़ी जिम्मेदारी छिपी हुई हैं। इन सारी जिम्मेदारियों का एहसास कराने के लिए ही मेडिकल कॉलेज में नवप्रवेशित विद्यार्थियों के लिए व्हाइट कोट सेरेमनी का आयोजन किया गया है जिससे विद्यार्थी चिकित्सक के पेशे की अपनी जिम्मेदारियों का ध्यान रखें। चिकित्सा शिक्षा प्राप्त करने के दौरान कई प्रकार के अनुभव आपको मिलेंगे, जो भविष्य में आपके लिए लाभदायक होंगे।
व्हाइट कोट सेरेमनी के दौरान सभी विद्यार्थि 11 -11 के बैच में मंच पर आये एवं उन्हें कॉलेज प्राध्यापको द्वारा व्हाइट कोट पहनाया गया | इसके उपरांत डीन डॉ डॉ.ऐ के. पीठवा द्वारा सभी विधार्थियों को शपथ दिलाई गई। जिसमें कहा गया कि इस व्हाइट कोट को पहनकर अपनी आखिरी सांस तक इस धरती पर मौजूद पीड़ित मानवों की जिंदगी को बचाने की कोशिश करेंगे। मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ.ऐ के. पीठवा ने अपने संबोधन में कहा की MBBS की पढाई कठिन है जिसमे त्याग एवं कठिन परिश्रम की जरूरत होती है, परन्तु इसके बदले में डॉक्टर का मान, सम्मान एवं आशीर्वाद मिलता है वह अतुलनीय है | मेडिकल कॉलेज के डॉ. आर.के . सिंह ने मुख्य अतिथि एवं सभी उपस्थित गणमान्य का आभार व्यक्त किया डॉ. एस. के. नेमा, एवं डॉ. जगत रावत एवं समस्त प्राध्यापको ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी.
इस अवसर पर कविता पाठ एवं गायन की प्रस्तुति छात्रों द्वारा की गई इस अवसर पर सभी नवप्रवेशित विद्यार्थियों के साथ उनके माता पिता एवं रिश्तेदार भी उपस्थित थे|

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles