आंगनवाड़ी एवं मिशन पोषण 2.0 के तहत तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ संपन्न।

आंगनवाड़ी एवं मिशन पोषण 2.0 के तहत तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ आयोजित।

 

कन्नौद परियोजना अधिकारी सपना जाट द्वारा सतवास रेवाशीष गार्डन मे कन्नौद परियोजना अंतर्गत शासन के निर्देशानुसार आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के कौशल एल विकास के लिए पोषण भी-पढाई भी” कार्यक्रम सक्षम आंगनवाड़ी एवं मिशन पोषण 2.0 के तहत तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसका प्रारंभ24/03/2025 से-26/3/25 एवं द्वितीय बैच 27/03/2025 से 29/03/2025 कन्नौद खेड़ापति गार्डन में में किया जा रहा है। पोषण भी पढ़ाई भी कार्यक्रम का उद्देश्य 0-3 वर्ष के बच्चों में प्रारंभी के प्रारंभिक बाल्यावस्था उद्दीपन एवं 3_6-वर्ष के प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा (ECCE) के सुद्रणीकरण हेतु इस कार्यक्रम का शुभारंभ दि.10/5/23 से किया गया।

भारत सरकार महिला बाल विकास, मंत्रालय के द्वारा 3 से 6वर्ष के बच्चों के लिए आधारशिला एवं – 0 से 3 के बच्चो लिए नवचेत‌ना का फ्रेमवर्क, तैयार किया गया। इस कार्यक्रम अंतर्गत आधारशिला एवं नवचेतना को आंगनवाड़ी केंद्रों में सुचारू क्रियान्वयन हेतु आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का यह प्रशिक्षण किया गया उक्त प्रक्षिक्षण के के दौरान शाला पूर्व शिक्षा एवं पोषण विकास जैसे विषयो पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को प्राप्त साप्ताहिक कलैण्डर अनुसार किस प्रकार गतिविधिया सं‌चालित करनी समझाया गया। आधारशिला अंतर्गत समुदाय क्षेत्र में विशेष-कमी (दिव्यांगता) के प्रकारो पर चर्चा की गई। एवं उनकी पहचान रैफरल व समुदायिक सहभागिता के बारे मे समझाया गया।

लेखा कर्मा ,राजमणि तिवारी, पार्वती  पंवार,लक्ष्मी काजलीया, किरण राय, द्वारिका यादव ,बरखा दीक्षित आदि  उपस्थित रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles