- भविष्य दर्पण/नीरज सोलंकी
हाटपीपल्या नगर में रविवार शाम को सिद्ध विनायक गार्डन में देवी मां अहिल्या बाई के 300वे जन्मोत्सव पर व्याख्यानमाला का आयोजन हुआ ,यह आयोजन राजभाऊ महाकाल सेवा ट्रस्ट के आतिथ्य में हुआ इस आयोजन में देवी अहिल्या बाई से जुड़ी जीवनी की व्याख्या हुई
प्रतिवर्ष राजाभाऊ महाकाल ट्रस्ट द्वारा समाज में भारतीय मूल्यों को जागृत रखने के लिए अनेक विषयों पर व्याख्यानमाला का आयोजन होता रहा है, इस वर्ष व्याख्यानमाला का विषय भारतीय ज्ञान परंपरा रखा गया,व्याख्यानमाला में मुख्य वक्ता डॉ रजनीश त्रिवेदी उपस्थित थे, अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी मणिशंकर नागर ने की भारतीय ज्ञान परंपरा के विषय पर मुख्य वक्ता डॉक्टर रजनीश त्रिवेदी जी ने सारगर्भित उद्बोधन दिया उन्होंने बताया कि भारत और भारतीयता को जीवित रखना है तो हमें अपनी ज्ञान परंपरा को आने वाली पीढ़ी तक पहुंचाने में सफल होना होगा, कार्यक्रम का समापन वंदे मातरम के साथ हुआ, संचालन युवा अधिवक्ता तुषार सोनी ने किया, आभार विकास जोशी ने माना,