- भविष्य दर्पण/नीरज सोलंकी
हाटपीपल्या में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 28 मई को हाटपीपल्या आएंगे और 247 करोड़ की नर्मदा जल परियोजना का लोकार्पण करेंगे क्षेत्रीय विधायक मनोज चौधरी की अध्य्क्षता में नगर परिषद् कार्यालय पर बैठक की गई एवं निरिक्षण के दौरान कलेक्टर ऋतुराज सिंह ,एवं विधायक मनोज चौधरी,नगर परिषद् अध्यक्ष प्रतिनिधि अरुण राठौर द्वारा प्रस्तावित स्थल का निरिक्षण कर अधिकारियो को दिशा -निर्देश दिए गए निरिक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोत ,एस. डी. एम. आनंद मालवीय, तहसीलदार संगीता गोलियां, सहित अन्य विभाग के अधिकारी एवं भारतीय जनता पार्टी के पार्षद गण और सदस्य गण मौजूद रहे एवं मनोज चौधरी ने कहाँ की प्रदेश के मुख्या हम सब के नेता डॉ. मोहन यादव जी मुख्यमंत्री जी का आगमन हमारे हाटपीपल्या में होने वाला है,हाटपीपल्या में बड़ी सौगात मिलने वाली है मां नर्मदा जी का पानी जो वर्षो से इस क्षेत्र में समस्या रही है , मां नर्मदा जी का जल घर घर पहुंचे , वह सौगात देने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी हाटपीपल्या में आएंगे उनके स्वागत की तैयरियों को लेकर बैठक भी हुई एवं स्थान का निरक्षण करने के लिए सभी उपस्थित हुए ,यह योजना नगर पंचायत सहित हाटपीपल्या के 125 गाँव में जिसमे मां नर्मदा जी का पिने का पानी पहुंचेगा ,एवं वर्षो की उनकी समस्या ख़तम होगी गर्मी में पानी के लिए दर दर भटकना नहीं पड़ेगा बड़ी सौगात हाटपीपल्या को मिलने जा रही है जिसके तहत हाटपीपल्या में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी का आगमन होने वाला है