शासकीय चनोई माद की 24.92 एकड़ भूमि अतिक्रमण मुक्त कराई

तहसील सतवास के नगर परिषद से लगी अथवा की भूमि एकड़ 24.92 शासकीय चनोई मद की भूमि को आज फसल बोकर किए जा रहे कब्जे से अतिक्रमण मुक्त कराकर शासन के कब्जे में लेकर चेतावनी बोर्ड लगाया गया।

दैनिक भविष्य दर्पण घनश्याम भदोरिया

कलेक्टर महोदय देवास के निर्देशानुसार शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने के अभियान में तहसील सतवास अंतर्गत नगर परिषद सतवास से लगी करोड़ो रूपये की बेशक कीमती 24.92 एकड भूमि शाशकीय भूमि पर कन्हैया पिता हजारी,बद्री पिता दल्पु , सद्दाम, हैदर पिता रसीद,वहींद, शाहिद,महबूब, रहीश,नुसरत पिता असरफ द्वारा फसल होकर अतिक्रमण किया जाता रहा था । शिकायत के आधार पर जांच करा कर न्यायालय तहसीलदार सतवास रा प्र क्र 01/अ 68/2025-26, 02/अ 68/2025-26, दर्ज किया जाकर जांच उपरांत सुनवाई की गई । मध्य प्रदेश भू राजस्व संहिता 1959 की धारा 248 के तहत शासकीय भूमि में अतिक्रमण के विरुद्ध बेदखली का आदेश पारित किया गया। उक्त बेशकीमती शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाकर चेतावनी बोर्ड लगाया गया। उक्त भूमि गौशाला,छात्रावास, एवं अन्य शासकीय प्रयोजन के भवन निर्माण हेतु आरक्षित रहेगी। यदि भविष्य में कोई अतिक्रमण करते हुए पाया जाता है तो उस पर वैधानिक दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles