उज्जैन। केन्द्र की मोदी सरकार के 11 वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा उज्जैन ग्रामीण की संकल्प से सिद्धि कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय कार्यशाला भाजपा कार्यालय, लोकशक्ति भवन पर संपन्न हुई। कार्यशाला में भाजपा जिलाध्यक्ष श्री राजेश जी धाकड ने स्वागत भाषण के साथ कार्यशाला के विभिन्न विषयों की विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि आगामी सभी कार्यक्रमों को कार्यकर्ता प्राण-प्रण से जुटकर संपन्न करवाये, श्री धाकड़ ने हाल ही में आयोजित तिरंगा यात्रा एवं लोकमाता अहिल्यादेवी की 300वीं जन्मजयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों की सफलता के लिये सभी कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर कार्यशाला में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं नागदा खाचरौद विधायक डॉ. तेजबहादुरसिंह चौहान ने कहा कि 2014 के बाद देश में सभी दिशाओं में आमूल चूल परिवर्तन हुए है, देश में भारतवर्ष विश्व की तीसरी बड़ी आर्थिक शक्ति के रूप में उभरकर आया है, वहीं मोदी जी के कार्यकाल में पुलवामा अटैक के बाद भारत के जाबाज सेना ने पाकिस्तान में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक कर पूरे विश्व को बता दिया कि सैन्य शक्ति में भारत किसी से कम नहीं है। इसके अलावा विगत् 11 वर्षाे में सबका साथ सबका विकास के साथ देश में जहां सड़को का जाल बिछा है, वहीं विभिन्न क्षेत्रों में विकास के नये आयाम स्थापित किये है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य केन्द्र सरकार की उपलब्धियों, नीतियों एवं भाजपा की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाना है, ओर पार्टी कार्यकर्ताओं को वैचारिक रूप से सुदृढ़ बनाना है।
कांग्रेस द्वारा लगाये गये आपातकाल के काले अध्याय के 50 वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा जिला प्रभारी श्री विनोद शर्मा ने कहा कि 1975 को इन्दिरा गांधी के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार द्वारा लगाये गये आपातकाल का 50वां वर्ष है, देश की स्मृति में क्रुरता एवं लोकतांत्रिक अधिकारों के हनन का काला अध्याय आज भी ताजा है। प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक श्री बहादुरसिंह चौहान ने विष्व पर्यावरण दिवस के विषय पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वृक्षारोपण तथा बीज प्रत्यारोपण का अभियान व्यापक स्तर पर चलाना है इसके लिये आगामी 2 महिने की प्रभावी योजना बनाकर उसका सफलतापूर्वक क्रियान्वयन करना है। कार्यशाला में मुख्य रूप से जिला महामंत्री श्री नाहरसिंह पंवार, श्री गणपत डाबी, घट्टिया विधायक श्री सतीश मालवीय, अभियान के जिला संयोजक श्री गोपाल यादव, श्री अभय टोंग्या, श्री राकेश यादव, श्री किशोर मेहता आदि मंचासीन थे।
इस अवसर पर भाजपा नेता श्री ईश्वरसिंह पंवार एवं श्री शिवनारायण जी पांचाल के असामयिक निधन पर समस्त पार्टी कार्यकर्ताओं ने शोक व्यक्त किया।
इस कार्यशाला का संचालन जिला मंत्री श्री राजपालसिंह राठौर ने किया एवं आभार पर्यावरण दिवस अभियान जिला संयोजक श्री अभय टोंग्या ने माना। यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी श्री कैलाश बोड़ाना एवं श्री गजेन्द्र परमार ने दी।