- भविष्य दर्पण/नीरज सोलंकी
हाटपीपल्या तहसील के ग्राम चिल्खी फाटा पर वसीम खा पिता अयूब खा निवासी हाटपीपल्या द्वारा पोल्ट्री फार्म लगाया जा रहा है जिसके अंतर्गत ग्राम चिल्खी अमलाताज एवं नानू खेड़ा के स्थानीय निवासियों ने तहसीलदार संगीता गोलियां को ज्ञापन दिया ज्ञापन का वाचन सुरेन्द्र सिंह सेंधव चिल्खी ने किया वाचन में कहा यह कि हम आवेदन ग्राम चिल्खी, अमलाताज एवं नानूखेड़ा के स्थानीय निवासी होकर ग्राम चिल्खी फाटा अर्थात हम तीनों गांव की ओर आने-जाने के मुख्य मार्ग पर जहां पर बस स्टैंड खाद्य सामग्री की दुकाने एवं विद्यालय है/
यह की वसीम खा पिता अयूब खा द्वारा मुख्य मार्ग के समीप ही पोल्ट्री फार्म बनाया जा रहा है, जिससे होने वाले प्रदूषण एवं बदबू से आसपास के ग्रामीण जन के साथ ही खाद्य सामग्री की दुकान वाले एवं विद्यालय बच्चों पर दुष्प्रभाव के स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव होगा, साथ ही बर्ड फ्लू महामारी का भी खतरा संभव है जिसे रोका जाना जनहित में परम आवश्यक है।
यह की पोल्ट्री फार्म निर्माण होने पर उससे निकलने वाले मुर्गियों के मल मूत्र और मृत पक्षियों से भारी प्रदूषण होने के साथ ही बदबू से आमजन का रहना व उस ओर से निकलना मुश्किल हो जाएगा। इस कारण पोल्ट्री फार्म को दूरस्थ व अन्यत्र स्थापित किया जाना जन हित में अति आवश्यक है।
यह की चिल्खी फाटे पर नवनिर्मित पोल्ट्री फार्म निर्माण से आसपास के रहवासी व ग्रामीण जन आकर्षित है इस कारण अति शीघ्र पोल्ट्री फार्म निर्माण रुकवाया जाना आवश्यक है, अन्यथा जनता आंदोलन करने को आतुर है जिससे क्षेत्र की शांति भंग होने का अंदेशा है इस कारण समय पूर्व श्रीमान के समक्ष आवेदन प्रस्तुत कर निवेदन करना आवश्यक हुआ है। ज्ञापन देते समय राजेंद्र सिंह सेंधव कवड़िया नगर मंडल अध्यक्ष ,अरुण जी राठौर नगर पंचायत प्रतिनिधि,सुरेन्द्र सिंह सेंधव नगर मंडल उपाध्यक्ष,आशीष जी व्यास पूर्व जनभागीदारी अध्यक्ष,जोगेंद्र सिंह सरपंच बड़ियामांडू,गजराज सिंह सरपंच बामनी,डॉ.कृष्णपाल सिंह फ़ांगटी,शुभम तंवर,गौरव मेश्रा,लोकेंद्र सेंधव हाथी गुराड़िया,कृष्णपाल सिंह,राजेश पाटीदार, निलेश जायसवाल, मदन धनगर, मनीष माहेश्वरी, मुंशी प्रजापत,आदि ग्रामीण जन उपस्थित थे।