*गांधी चौक पर नगर परिषद द्वारा मुख्य झंडा वंदन कर स्वतंत्रता दिवस मनाया गया*
भविष्य दर्पण/नीरज सोलंकी
हाटपीपल्या के शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं शासकीय पीएम श्री कन्या उच्चतर एवं माध्यमिक विद्यालय के स्कूलों द्वारा 79 वे स्वतंत्रता दिवस पर रेलिया निकाली गई जिसमें बच्चों द्वारा हाथ में झंडा लिए स्कूल के इक्यूपमेंट बैंड के साथ एवं किसी ने तिरंगा ड्रेस पहने एवं बच्चियों द्वारा कमांडो की ड्रेस पहने एवं झांसी की रानी की वेशभूषा पहने घोड़े पर बिठाकर रैली निकाली जो शासकीय स्कूलों से होकर गांधी चौक पहुंची जहां पर नगर परिषद द्वारा सबसे पहले मुख्य अतिथियों द्वारा भारत माता की पूजा कर माल्यार्पण कर गांधी चौक में मुख्य झंडा वंदन किया झंडा वंदन के बाद संचालन अरुण राठौर ने किया एवं अतिथियों का स्वागत किया जिसमें मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि बलराम चौधरी, नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती चंद्रकांता अरुण राठौर, राजेंद्र सिंह सेंधव नगर मंडल अध्यक्ष, संतोष गोठी ग्रामीण मंडल अध्यक्ष, एवं समस्त पार्षद गण,अतिथि मौजूद रहे स्टेज पर सैनिकों के सम्मान में पूर्व रिटायर्ड आर्मी मुकेश जाट का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया एवं रोटरी क्लब ऑफ हाटपीपल्या द्वारा नगर में माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा आयोजित परीक्षा वर्ष 2025 में 10वी एवं 12 वी में प्रथम स्थान लाने पर प्रवीण पिता तंवर सिंह राठौड़ को 10 वी में सर्वोच्च अंक 95.4 एवं तन्मय पिता विजेंद्र पाटीदार को 12 वी में सर्वोच्च अंक 89.2 प्रतिशत लाने पर रोटरी क्लब अध्यक्ष रोटे.राजेश जोशी,क्लब सचिव मुफीद अहमद मंसूरी एवं रोटरी क्लब की पूरी टीम द्वारा शिल्ड एवं प्रशंसा पत्र दिया गया
जिसके बाद सी.एम.ओ प्रमिला ठाकुर द्वारा प्रधान
मंत्री के संदेश का वाचन किया गया एवं सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।
हाटपीपल्या के नगर परिषद, शासकीय दुग्ध सहकारी संस्था, कृषि उपज मंडी,शासकीय सिविल अस्पताल एवं अन्य प्राइवेट संस्थानों में भी जगह जगह हुआ झंडा वंदन एवं 79 वा स्तंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया।


