ढाई बीघा सोयाबीन का उत्पादन मात्र भूस्सा ही रह गया
भविष्य दर्पण/नीरज सोलंकी
हाटपिपल्या,गुरीया, पितावली,बिलावली खजुरिया बीना, देवपिपलिया,रमल खेड़ी आदि गांव में सोयाबीन फसल की कटाई का काम जोरों से चल रहा है हार्वेस्टर से किसान फसल की कटाई करवा रहे हैं क्षेत्र में सोयाबीन में म्यूजिक रोक लगने से हुई खराब फसल का उत्पादन काफी कम निकल रहा है किसानों में निराशा भी छा गई है किसान लाखन सिंह सेंधव गुरीया ने बताया कि ढाई बीघा सोयाबीन का उत्पादन मात्र भूस्सा ही रह गया उसमें सोयाबीन के कुछ दाने ही निकले जिसमें किसान मायूस होकर आत्महत्या की कगार पर है किसान का कहना है कि सोयाबीन कटाई के ही पैसे नहीं निकल रहे हैं इसी तरह अगर किसान की फसल बर्बाद होती रही तो अपने परिवार का कैसे पालन पोषण करेगा बच्चों की स्कूल की फीस कैसे निकाल पाएगा तो सरकार का भी कोई सहयोग नहीं मिल पा रहा है वह सरकार किसानों पर ध्यान भी नहीं दे पा रही है।


