भविष्य दर्पण/नीरज सोलंकी

हाटपीपल्या गायत्री शक्ति पीठ परिवार के सदस्य युवा मंडल द्वारा नशा मुक्ति रैली निकाली गई रैली में बड़ी संख्या में गायत्री शक्ति पीठ के सदस्य एवं क्षेत्र के युवा एवं नागरिक गणों ने हिस्सा लिया यह रैली बाईक द्वारा निकाली गई एवं नई पीढ़ी के युवाओं को संदेश दिया कि बीड़ी पीकर खास रहा है मौत के आगे नाच रहा है,नशा नाश की जड़ है भाई इससे दूर रहो है भाई
ओर रैली के माध्यम से
शिक्षा,स्वावलंबन,स्वास्थ्य,पर्यावरण संरक्षण,नारी जागरण ओर कुरीति उन्मूलन जैसे सप्त आंदोलनों का संदेश दिया गया, गायत्री शक्ति पीठ पर नवरात्रि में प्रतिदिन हवन यज्ञ होता है जिसमें हाटपीपल्या की धर्म प्रेमी प्रतिदिन सुबह यज्ञ में शामिल होती है यज्ञ होने के बाद बाईक रैली का आयोजन हुआ यह रैली नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए शक्ति पीठ पहुंची जहां समापन हुआ और युवाओं को संबोधित करते हुए शक्ति पीठ के वरिष्ठ जनो ने समाज को नशा मुक्त ओर जागरूक बनाने का संकल्प दिलाया ,गायत्री परिवार के गिरीश चंद्र गुरु ने कहा कि समाज में सकारात्मक वातावरण निर्माण के लिए यह आयोजन निरंतर किए जाते रहेंगे।


