
भविष्य दर्पण/नीरज सोलंकी
हाटपीपल्या के समीप ग्राम पंचायत सेमली बुजुर्ग में मां नर्मदा जी का पीने का जल गांव में पहुंचा जिसमें ग्राम वासीयो ने कलश पूजन करके गांव में जुलूस निकाला गया जिसमें भाजपा के क्षेत्रीय विधायक मनोज चौधरी एवं

ग्रामवासियों के
द्वारा भगवान भोलेनाथ के मंदिर में जल अभिषेक किया और एक बगिया मां के नाम पौधारोपण किया गया

जिसमें मुख्य अतिथि विधायक मनोज चौधरी, मंडल अध्यक्ष संतोष गोठी, विशेष अतिथि राजेंद्र सिंह कवडिया, जनपद पंचायत बागली के सीईओ राजू मिणा, धीरज सर, संदीप जी गुर्जर, राजेंद्र सिंह राणा, अजय पाल सरपंच, धीरज सिंह सेंधव,कृपाल सिंह पूर्व मार्केटिंग अध्यक्ष, रतन सिंह सरपंच, व गांव से पधारे हुए बाबूलाल जी पूर्व सरपंच, गजराज सिंह, मनोहर सिंह, राय सिंह सेंधव,फूल सिंह पटेल, सूरज सिंह ,बजे सिंह गजराज सिंह ,गुलाब सिंह, मनोहर सिंह ,भगवत सिंह, राजेंद्र सिंह, गोपाल सिंह, लाखन सिंह, पप्पू पंडित, अशोक सिंह, ग्राम पंचायत सेमली बुजुर्ग के सरपंच अर्जुन सिंह सेंधव,सचिव धीरज सिंह, सहायक सचिव गोपाल सिंह उपस्थित रहे।


