कांग्रेस ने एसआईआर पर चुनाव आयोग से की शिकायत

दैनिक भविष्य दर्पण दुर्गाशंकर टेलर आगर मालवा-एनएसयूआई के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रभारी जिला निर्वाचन कार्यालय कांग्रेस पार्टी के अंकुश भटनागर ने ईआरओ मिलिंद ढोके से एसआईआर में अनियमितता की लिखित शिकायत की अंकुश भटनागर ने एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन सोंपा।।

इसमें लिखा था कि स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन का काम 27 अक्टूबर से शुरू हुआ है 27 अक्टूबर से 3 नवंबर तक प्रशिक्षण और अन्य कार्यक्रम तय थे। इसके बाद 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक बीएलओ द्वारा घर घर जाकर गणना पत्र की दो प्रतियां वितरित करनी थी। हमारे कार्यकर्ता से जानकारी मिली है कि बीएलओ अभीतक घर घर नही पहुँचे है और कई जगह गणक पत्रक वितरित नही किए गए है यहाँ तक कि 2003 की मतदाता सूची भी बीएलओ के पास उपलब्ध नही है जिले में फॉर्म भी देर से मिले है न फॉर्म,न तैयारी,सर्वर ठप व एप फेल निर्वाचन आयोग की साइट सीईओ एमपी भी बीते कुछ दिनों से बंद है मांग की बीएलओ के साथ सहायक बीएलओ नियुक्त किये जावे,फॉर्म वितरण पूर्ण रूप से घर-घर जाकर कल तक वितरण करवाया जावे,बीएलओ को 2003 की मतदाता सूची भी उपलब्ध करवाई जावे ।।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles