रविवार को खजराना गणेश के दर्शन:- आकर्षक हरे वस्त्रों से हुआ भगवान का शृंगार, अपील; दूसरा डोज जरूर लगवाएं

इंदौर के साथ ही देशभर में प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर में रविवार को भगवान गणेश का अभिषेक कर भव्य शृंगार किया गया। भगवान गणेश को खूबसूरत हल्के हरे रंग वस्त्र पहनाए गए। उन्हें गेंदा, गुलाब व मोगरे फूल माला भी अर्पित की गई। रिद्धी-सिद्धी को भी हरे वस्त्र पहनाए गए व गेंदा व मोगरे की माला पहनाई गई। गर्भगृह में फूलों का कालीन बनाया गया जिससे अंदर का दृश्य और आकर्षक हो गया।

इन दिनों कोरोना के बढ़ते मरीजों के मद्देनजर यहां विशेष एहतियात बरती जा रही है। प्रवेश द्वार से दूसरा डोज का वैक्सीन लगा होने पर ही प्रवेश दिया जा रहा है। आज भी रविवार अवकाश होने के कारण यहां भीड़ रहेगी। मुख्य पुजारी पं. अशोक भट्‌ट ने लोगों से अपील की है कि वे कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें व दूसरा डोज जरूर लगवाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here