इंतजाम शुरू:- 700 बेड का राधास्वामी कोविड केयर सेंटर 30 तक होगा तैयार, जरूरत पर 1200 बेड कर सकेंगे

कोरोना संक्रमण के केस बढ़ने की आशंका के मद्देनजर प्रशासन खंडवा रोड पर राधास्वामी कोविड केयर सेंटर को फिर शुरू करने की तैयारी कर रहा है। अभी यहां 100 बेड का अस्थायी सेंटर था, जिसमें किसी मरीज को भर्ती नहीं कर रहे थे। अब 700 बेड का विस्तारित सेंटर बना रहे हैं, जिसे 30 दिसंबर तक पूरा करने का लक्ष्य है।

व्यवस्थाएं इस तरह की जा रही हैं कि जरूरत पड़ने पर 400 से 500 बेड बढ़ाकर इसे 1200 बेड का किया जा सके। इस बार ये सेंटर राधास्वामी सत्संग स्थल के पिछले भाग में बनाया जा रहा है, ताकि सत्संग न्यास को अपने कार्यक्रमों में दिक्कत न आए।

कुछ समय पहले उनके कार्यक्रम के लिए ही पुराना कोविड केयर सेंटर पिछले हिस्से में शिफ्ट किया गया था। आईडीए सीईओ विवेक श्रोत्रिय के मुताबिक, स्वास्थ्य विभाग ने डॉक्टर्स, नर्स की ड्यूटी का चार्ट तैयार कर लिया है। चाय, नाश्ता व भोजन राधास्वामी सत्संग उपलब्ध करवाएगा। टीवी, योग जैसी सुविधा पहले की तरह मौजूद रहेंगी।

ऑक्सीजन की स्थिति

ऑक्सीजन प्लांट तो नहीं बना है, लेकिन 100 से अधिक कंसन्ट्रेटर रखे हैं। जरूरत पड़ने पर उपयोग कर सकते हैं। इस बार कोविड केयर सेंटर के निर्माण में बहुत ज्यादा लागत नहीं आएगी, क्योंकि काफी सामान पुराने सेंटर का रखा है।

किस तरह के मरीज रहेंगे

यहां फिलहाल ए सिम्प्टोमैटिक और सामान्य अवस्था वाले मरीजों को ही रखने की योजना है। बाकी निर्णय सोमवार या मंगलवार को यहां होने वाली बैठक में होंगे।

3 हजार से ज्यादा मरीजों का इलाज हो चुका

राधास्वामी कोविड केयर सेंटर में अब तक 3 हजार 329 मरीजों का इलाज हो चुका है। इनमें से 3 हजार 173 को डिस्चार्ज किया गया। बाकी 156 मरीज ऐसे थे, जिनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर अस्पतालों में शिफ्ट किया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles