इंदौर का खजराना गणेश मंदिर लोगों की आस्था का केंद्र है। मंदिर की मान्यता है कि यहां भक्तों की मनोकामना पूरी होती है। मंदिर में 33 छोटे-बड़े मंदिर बने है। सैकड़ों भक्त यहां दूर-दूर से भगवान के दर्शन करने आते है। बुधवार को गणेश जी का आकर्षक श्रृंगार किया गया। श्रृंगार के बाद मंदिर के पुजारियों ने भगवान की आरती की। पंडित अशोक भट्ट के मुताबिक रोजाना खजराना गणेश का पंचामृत से अभिषेक कर शुद्ध घी और सिंदूर लगाकर श्रृंगार किया जाता करते है। बुधवार को गणेश जी, रिद्धि-सिद्धि को आसमानी नीले रंग के वस्त्र पहनाए गए। गुलाब, गेंदा, सफेद फूल से बनी माला के साथ ही ध्रुवा की माला भी पहनाई गई। भगवान के मुकुट को भी गेंदा और सफेद फूलों से बनी छोटी मालाओं से सजाया गया। सिंहासन पर भी फूलों और पंखुड़ियों से सजाया गया। गणेश जी को लड्डुओं और फलों का भोग लगाया।