शाजापुर में बुधवार को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पुराने हाईवे पर चक्काजाम कर दिया। ये चक्काजाम कर रहे कार्यकर्ताओं का आरोप है कि वर्षों से गुमटी लगाकर प्राइवेट बस स्टैंड पर अपना व्यवसाय कर रहे लोगों को नगरपालिका ने तानाशाही पूर्वक हटा दिया है।
जानकारी के अनुसार शाजापुर में बस स्टैंड के पुराने भवन को तोड़कर नया भवन बनाया जा रहा है, जिसके कारण प्राइवेट बस स्टैंड को अस्थायी रूप से बस स्टैंड बनाया गया और वहां की सभी गुमटियों को हटाया गया। ये गुमटियां कई वर्षों से रखी हुई थीं। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि नगरपालिका तानाशाही रवैया अपना रहा है। इसी का विरोध करते हुए चक्काजाम किया गया है। पुराने हाईवे पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने नगरपालिका के विरोध में नारेबाजी की। चक्काजाम की जानकारी लगते ही मौके पर एसडीओपी दीपा डोडवे और नगरपालिका सीएमओ भूपेन्द्र दीक्षित, पुलिस बल एवं नगरपालिका अमले के साथ पहुंचे और बजरंग दल कार्यकर्ताओं से बातचीत की। उन्हें समझाइश देकर चक्काजाम समाप्त करवाया।
एंबुलेंस के लिए खोला रास्ता शहर के पुराने हाईवे पर बजरंग दल का चक्काजाम चल रहा था और दोनों ओर आवागमन बंद था। इसी बीच एक मरीज को लेकर जा रही एंबुलेंस जाम में फंसने लगी। कार्यकर्ताओं ने एंबुलेंस के लिए तत्काल जगह बनाई और वहां से निकाला गया।