शहर में चाइनीज मांझे से पतंगबाजी के कारण लोगों के घायल होने की घटनाएं सामने आने लगी हैं। बुधवार सुबह एक महिला पतंग के मांझे से घायल हो गई। वैशाली नगर निवासी ईशा चव्हाण ने बताया कि वह घर से सुबह ऑफिस के लिए निकली। इस दौरान केसरबाग ब्रिज से गुजरते समय उसके सामने अचानक मांझा आ गया। वह जब तक संभल पाती, इससे पहले ही हादसा हो गया। इससे उसका चेहरा और पलकें कट गईं। इस कारण उसका संतुलन बिगड़ा व स्कूटी से गिर भी गई। इस दौरान वहां से गुजर रहे लोगों ने उसे उठाया।
ईशा ने बताया कि पहले उसे लगा कि कहीं से पतंग कटकर सामने आई होगी, लेकिन जब घटना के बाद वह संभली तो दूसरी तरफ से किसी ने पतंग का मांझा खींच लिया। केसरबाग ब्रिज से गुजर रहे प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि असल में ब्रिज के दूसरी तरफ से कोई व्यक्ति छत से पतंग उड़ा रहा था। तेज हवा चलने के कारण पतंग लहराने लगी तो व्यक्ति ने उसे खींच लिया। इस पर पतंग अचानक से ब्रिज से गुजर रहे वाहन चालकों के सामने आ गई। इसमें कुछ वाहन चालक तो जैसे-तैसे कर बच निकले, लेकिन महिला उसकी चपेट में आ गई।