पीईबी की तैयारी शुरू:- नए साल में 23 हजार नौकरियां, सभी में 27% ओबीसी आरक्षण मिलेगा; जनवरी से जुलाई तक होंगी परीक्षाएं

राज्य सरकार 2022 में 23 हजार सरकारी पदों पर भर्ती और प्रवेश परीक्षाएं कराएगी। प्रोफेशनल एक्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) जनवरी से जुलाई तक इन पदाें के लिए भर्ती परीक्षा करेगा। इसके अलावा 5 प्रवेश परीक्षाएं इसी साल में होंगी। इन सभी पदों पर भर्ती प्रक्रिया में ओबीसी आरक्षण 27% रहेगा। हाल ही में 6269 पदों पर आरक्षण के साथ भर्ती कर दी गई है।

पीईबी के चेयरमैन आईसीपी केसरी का कहना है कि इन 23 हजार पदों पर अगले साल के अंत तक भर्ती हो जाएगी। बता दें कि प्रदेश में कोरोना के चलते दो साल से हजारों पद परीक्षाएं नहीं होने से खाली पड़े रहे। पिछले साल ओबीसी आरक्षण पर स्टे के चलते कम संख्या में परीक्षा हुई। इसलिए पीईबी अब बड़े पैमाने पर परीक्षाएं करने वाला है। इसकी घोषणा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह विधानसभा में कर चुके हैं।

चार विभागों में 47 हजार पद खाली, सबसे ज्यादा पुलिस में

 शिक्षकों के भी 20 हजार पद भरे जाना हैं…

प्रदेश में कैग की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस महकमे में 26536, खेल विभाग में 337, खाद्य विभाग में 296 पद रिक्त है। शिक्षकों के 20 हजार से ज्यादा पद खाली पड़े हैं। ऐसा अनुमान है कि सभी विभागों को मिलाकर करीब एक लाख पद खाली हैं।

ये परीक्षाएं दिसंबर में हो चुकी

किसान कल्याण एवं कृषि विभाग अंतर्गत भर्ती। संयुक्त भर्ती परीक्षा। भर्ती परीक्षा समूह।

केंद्र की ये परीक्षाएं भी आयोजित होंगी

ईएसआईसी 3847 पदों पर भर्ती करने जा रहा है। ये क्लर्क, स्टेनोग्राफर से लेकर मल्टी टास्किंग पद होंगे। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्यप्रदेश के लिए कई पदों पर भर्ती करेगा।

कब-किस पद के लिए भर्ती परीक्षा

  • पुलिस आरक्षक : जनवरी
  • प्राथमिक शिक्षक पात्रता : मार्च
  • ग्रामीण विकास उद्यान अधिकारी : अप्रैल
  • स्टेनोटाइपिस्ट, स्टेनोग्राफर, डाटा एंट्री ऑपरेटर : अप्रैल
  • उपयंत्री भर्ती परीक्षा : अप्रैल
  • जिला प्रबंधक कृषि व अन्य पदों पर परीक्षा : अप्रैल-मई
  • कनिष्ठ लेखा अधिकारी व अन्य पद : मई
  • हाउस कीपर, साइकेट्रिक सोशल वर्कर, कार्यक्रम प्रबंधक, बाल सरंक्षण, जिला प्रबंधक कौशल रोजगार परीक्षा : मई
  • कौशल विकास संचालनालय के अंतर्गत प्रशिक्षण अधिकारी भर्ती परीक्षा : मई
  • सहायक लोक विश्लेषक, रसायनज्ञ-2 व अन्य पदों के लिए : मई।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles