गुरूवार को खजराना गणेश के दर्शन:- आकर्षक श्रृंगार में नजर आए लंबोदर, भक्तों ने किए दर्शन

प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर की ख्याति दूर-दूर तक फैली है। मंदिर में सैकड़ों भक्त का तांता रोज भगवान के दर्शन के लिए लगता है। रोजाना भगवान का अलग-अलग श्रृंगार होता है। गुरुवार को भी भगवान का भव्य श्रृंगार किया। सुबह भगवान का पंचामृत से अभिषेक कर उन्हें शुद्ध घी और सिंदूर लगाया गया। गणेश जी को ओरेंज रंग के वस्त्र पहनाए गए और उनकी आरती की गई। गुलाब, गेंदा और सफेद फूलों से बनी माला भगवान को पहनाई गई। भगवान के आसपास विराजित रिद्धि-सिद्धि का भी श्रृंगार कर पुष्प माला पहनाई गई। मंदिर के पुजारी पंडित अशोक भट्ट का कहना है कि मंदिर में नित्य नियमानुसार भगवान का रोजाना श्रृंगार किया जाता है। यह श्रृंगार भक्तों की तरफ से होता है। इसके लिए भक्तों को मंदिर काउंटर पर कुछ राशि जमा कराना होती है। तय दिन के मुताबिक वे सुबह आकर इस श्रृंगार में शामिल होते है। खजराना गणेश मंदिर भक्तों की आस्था का केंद्र है। यहां रोज बड़ी संख्या में भक्त भगवान के दर्शन करने आते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here