इंदौर के जीपीओ के सामने बीजेपी कार्यालय के पास पैदल जा रहे एक रिटायर्ड शिक्षक को कार ने टक्कर मार दी। कार ने यहां एक अन्य को चपेट में ले लिया। वहीं पंप के पास खड़ी अन्य कार में जा घुसी। शिक्षक की गंभीर हालत में उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने कार जब्त की है। वहीं चालक की तलाश की जा रही है। संयोगितागंज पुलिस के एसआई अरविन्द खरे ने बताया कि जीपीओ चौराहे के पास सिटी बस स्टैंड की तरफ फुटपाथ पर पैदल जा रहे रिटायर्ड टीचर मजीद शेख (62) पुत्र रूस्तम शेख निवासी सुपर पैलेस कॉलोनी खजराना को कार नंबर एमपी 09 सीडब्ल्यू 9856 ने वहां टक्कर मार दी। यही शौचालय के पास खड़े एक अन्य युवक को भी कार ने चपेट में ले लिया। इसके बाद पंप के पास खड़ी अन्य कार को टक्कर मारते हुए कार दीवार में घुस गई। इस दौरान मजीद शेख गंभीर घायल हो गए। एंबुलेस से उन्हें एमवाय भेजा। यहां देर रात मजीद की मौत हो गई। मजीद आइ के स्कूल से रिटायर्ड हुए थे। वह अपने दोस्तों से मिलने स्कूल के पास आते थे। गुरुवार को भी वह यहां आए थे। इसके बाद शाम को घर जा रहे थे। मजीद के परिवार में अमित शेख ओर फरहान हैं जो निजी कंपनी में काम करते है। पुलिस ने टक्कर मारने वाली कार को जब्त कर लिया है।