एमपी बोर्ड की परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए काम की खबर है। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 2022 में 9वीं से 12वीं तक की क्लास के स्टूडेंट्स के लिए टोल फ्री नंबर जारी किया है। छात्रों से लेकर पेरेंट्स और टीचर्स इस टोल फ्री नंबर 18002330175 पर परीक्षाओं व मंडल से संबंधित सवाल पूछ सकते हैं। इसके लिए मंडल के 120 से ज्यादा सब्जेक्ट एक्सपर्ट पूछे गए सवालों के जवाब देंगे। हेल्पलाइन से प्रदेश के हाई स्कूल एवं हायर सेकंडरी परीक्षाओं के संबंध में भी जानकारी ली जा सकती है।
एमपी बोर्ड के निदेशक डॉक्टर हेमंत शर्मा ने बताया कि 2022 में होने वाली वार्षिक परीक्षाओं के लिए हेल्पलाइन सेवा शुरू की गई है। इस नंबर पर विद्यार्थियों के अलावा शिक्षक एवं विद्यार्थियों के पेरेंट्स भी बातचीत कर सकते हैं। बोर्ड परीक्षाओं एवं माध्यमिक शिक्षा मंडल से संबंधित सभी प्रकार के प्रश्न किए जा सकते हैं। कोरोना संक्रमण के कारण पढ़ाई व एग्जाम प्रभावित हो रही है। ऐसे में हेल्पलाइन नंबर सभी के लिए उपयोगी साबित होगा।
18 काउंसलर व 120 से अधिक विषय विशेषज्ञ होंगे
मंडल ने तीन शिफ्ट में 6-6 काउंसलर को रखा है। काउंसिलिंग के लिए 18 काउंसलर, मनोवैज्ञानिक होंगे। साथ ही, 120 से अधिक विषय विशेषज्ञों की सूची तैयार की गई है। स्टूडेंट्स इस पर विषय से संबंधित प्रश्न भी पूछ सकते हैं। छात्रों की शैक्षणिक समस्या, मानसिक तनाव से संबंधित किसी भी तरह के प्रश्न हेल्पलाइन नंबर पर पूछे जा सकते हैं।
वर्ष 2021 में डेढ़ लाख बच्चों ने कॉल किए
शर्मा ने बताया कि इस साल करीब डेढ़ लाख बच्चों ने फोन किए। सभी की काउंसिलिंग की गई। सबसे ज्यादा प्रश्न दसवीं और 12वीं के बच्चों के प्रोजेक्ट से संबंधित पूछे जा रहे हैं। साथ ही, प्रैक्टिकल की जानकारी भी ली जा रही है। इनमें ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों के सबसे ज्यादा कॉल हैं।