जबलपुर पुलिस ने 111 लोगों के गुम मोबाइल ढूंढ़ कर लौटाए, इस वर्ष 76 लाख रुपए कीमत के मोबाइल खोजे

जबलपुर पुलिस ने नववर्ष से पहले 111 लोगों को मोबाइल गिफ्ट किया। असल में ये मोबाइल लोगों के ही थे, जो अलग-अलग समय में गुम हो गए थे। सायबर सेल की टीम ने सभी मोबाइल को तलाश कर उनके असल हाथों तक पहुंचाया। शुक्रवार को पुलिस कंट्रोल रूम में एसपी ने लोगों के गायब मोबाइल लौटाए तो उनके चेहरे की खुशी देखते ही बन रही थी।

एसपी ने बताया कि किसी का भी मोबाइल गायब हो तो तुरंत पास के पुलिस थाने में गुम मोबाइल की शिकायत करें। उसकी पावती की फोटो कापी, मोबाइल के बिल की कापी को पुलिस कार्यालय स्थित सायबर सेल में दे दें। चाहें तो सोशल साइट्स 7587616100 पर भी इसे भेज सकते हैं।

जबलपुर पुलिस ने 611 मोबाइल इस वर्ष कायम किए।

एसपी जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा के मुताबिक अब तक सायबर सेल की मदद से 611 मोबाइल तलाश कर लौटाए जा चुके हैं। इनकी कीमत 76 लाख रुपए है। गुरुवार को इसी क्रम में 111 मोबाइल ढूंढ़ कर लोगों को वापस किए गए। इसकी कीमत 14 लाख रुपए बताई जा रही है। चार साल में 1801 मोबाइल लौटा चुके हैं। इसकी कीमत दो करोड़ 19 लाख रुपए है।

तीन साल से पुलिस लौटा रही मोबाइल

पुलिस 2018 से मोबाइल ढूंढ कर लौटा रही है। 2018 में 318 मोबाइल पुलिस ने लौटाए थे। 2019 में 512 मोबाइल, 2020 में 360 मोबाइल और इस साल अब तक 611 मोबाइल पुलिस लौटा चुकी है।

इस तरह तलाशे गए मोबाइल

  • पहले चरण में 109 मोबाइल
  • दूसरे चरण में 105 मोबाइल
  • तृतीय चरण में 125 मोबाइल
  • चतुर्थ चरण मे 161 मोबाइल
  • पांचवें चरण में 111 मोबाइल

111 मोबाइल पुलिस ने ढूंढ कर लौटाए।

सायबर सेल ने 36 लाख रुपए फ्रॉड के वापस कराए

एसपी ने बताया कि सायबर सेल ने इस साल फ्रॉड के 36 लाख रुपए वापस कराए। पिछले दो माह में 2 लाख 70 हजार 491 रुपए खाते में होल्ड कराकर वापस कराए। एसपी ने बताया कि मोबाइल गुमने पर इसकी शिकायत संबंधित थाने में करते हुए इसकी छाया प्रति और मोबाइल बिल की छायाप्रति को सायबर सेल जबलपुर के हेल्प लाइन नंबर 7587616100 पर भेज सकते हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles