फर्जी हस्ताक्षर से बना रहे थे पैथोलॉजी रिपोर्ट:- जबलपुर हेल्थ विभाग की टीम ने बुढ़ागर में कलेक्शन सेंटर को किया सील

हेल्थ विभाग की लगातार तीसरे दिन कार्रवाई।

हेल्थ विभाग ने लगातार तीसरे दिन जिले में संचालित अवैध पैथोलॉजी कलेक्शन सेंटर पर कार्रवाई की। सीएमएचओ द्वारा गठित टीम ने शुक्रवार को पनागर के पास बुढागर में कार्रवाई की। यहां आकाश पैथौलॉजी कलेक्शन सेंटा पर छापा मारा। यहां फर्जी हस्ताक्षर कर पैथोलॉजी रिपोर्ट बनाए जा रहे थे। टीम ने इस पैथोलॉजी कलेक्शन सेंटर को सील कर दिया।

कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देश पर जिले में अवैध पैथोलॉजी सेंटर्स के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। सीएमएचओ डॉ. रत्नेश कुरारिया ने बताया कि गठित टीम के सदस्यों डॉ. प्रियंक दुबे, डाॅ. केके वर्मा की अगुवाई में पनागर बुढागर स्थित आकाश पैथोलॉजी सेंटर पर दबिश दी गई। वैसे तो ये कलेक्शन पैथोलॉजी सेंटर था, लेकिन यहां कुछ जांच के बाद फर्जी हस्ताक्षर से रिपोर्ट भी बनाई जा रही थी।

बिना पैथोलॉजिस्ट चल रहा था सेंटर

जांच टीम को मौके पर कोई पैथोलॉजी डॉक्टर नहीं मिला। वहां कई तरह की अनियमिततायें पाई गई। टीम ने तत्काल सेंटर को सील कर दिया। कलेक्शन सेंटर के साथ पैथोलॉजिस्ट के दस्तावेजों की जांच जारी है। ये कलेक्शन सेंटर सीएचमओ के यहां भी रजिस्टर्ड नहीं है। बायो मेडिकल वेस्ट का भी कोई लाइसेंस नहीं था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here