400 से ज्यादा के धर्मांतरण की कोशिश!:- इंदौर में न्यू ईयर की रात जुटाए आदिवासी; ईसाई दंपती पर केस, बोले- गरीबों की दावत रखी थी

इंदौर में ईसाई दंपती पर 400 से ज्यादा आदिवासियों के धर्मांतरण का प्रयास करने का आरोप लगा है। तेजाजी नगर इलाके में न्यू ईयर की रात ईसाई दंपती ने 400 से ज्यादा आदिवासियों को जुटाया था। हिंदू जागरण मंच ने मौके पर पहुंचकर हंगामा किया। पुलिस पहुंची, तब तक ईसाई दंपती और मौके पर जुटे लोग भाग निकले। पुलिस ने दंपती के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है। अपनी सफाई में दंपती का कहना था कि उन्होंने गरीबों की दावत रखी थी।

TI आरडी कानवा के मुताबिक अम्बामुलिया निवासी मनीष और उसकी पत्नी मनीषा पर कार्रवाई की गई है। सनावदिया ग्राम के पैरामेडिकल कॉलेज में आदिवासियों को खाने और प्रेयर के लिए जमा किया गया था। हिंदू जागरण मंच ने पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस पहुंची तो यहां जुटे लोग भाग चुके थे। मनीष और उसकी पत्नी मनीषा की जानकारी निकालकर दोनों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है।

हिंदू जागरण मंच के सदस्यों ने पुलिस को सूचना दी थी।

आरोप है कि खाने के साथ प्रेयर भी कराई जा रही थी।

मनीष एक NGO चलाता है। ईसाई धर्म का प्रचारक भी है। हिंदू जागरण मंच के सदस्य जब पहुंचे, तो उसने यहां नए साल पर गरीबों को खाना खिलाने की बात कही। हिंदूवादी नेताओं का आरोप है कि लोगों को खाने के साथ प्रेयर के लिए जुटाया गया था

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles