अशोकनगर में 15+ वालों का टीकाकरण कल से:- जिले में 114 जगह लगेंगी वैक्सीन, ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन किया जाएगा

3 जनवरी से 15 वर्ष से लेकर 18 साल तक के बच्चों को वैक्सीन लगाई जाएगी। वैक्सीनेशन का सबसे पहले उत्कृष्ट विद्यालय पठार पर जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में शुभारंभ किया जाएगा। जिले के चारों ब्लॉक में 114 स्कूलों को वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है। 1 जनवरी से कोविन ऐप के माध्यम से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जाना था। लेकिन इसमें रुचि नहीं दिखाई गईं।

अशोकनगर में 13 हजार 522, मुंगावली में 10 हजार 584, ईसागढ़ 4 हजार 629, और चंदेरी में 3 हजार 499 बच्चों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया। सभी केंद्रों पर ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था की गई है। वैक्सीनेशन के संबंध में जिला पंचायत सभाकक्ष में सभी स्कूलों के प्राचार्य की बैठक आयोजित की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here