4 साल की बच्ची पर कुत्ते के हमले से जुड़ी खबर पर बिफरे शिवराज सिंह चौहान भोपाल के अफसरों को लगाई फटकार

भोपाल के बाग सेवनिया इलाके में चार साल की मासूम बच्ची पर पांच कुत्तों के हमले के वीडियो पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने भोपाल कलेक्टर के साथ-साथ अन्य अफसरों को तलब किया और फटकार लगाई।

उन्होंने कहा कि कारण मुझे नहीं जानना, इस मामले में कार्रवाई होनी चाहिए। इस तरह की घटना दोबारा भोपाल में नहीं होना चाहिए।

दो दिन पहले बाग सेवनिया के अंजलि विहार फेस-2 का एक सीसीटीवी फुटेज वायरल हुआ था। इसमें पांच आवारा कुत्ते एक मासूम बच्ची पर हमला करती दिख रही है। बच्ची लहूलुहान हो गई। एक राहगीर ने कुत्तों को भगाया, तब जाकर बच्ची की जान बच सकी। इस मामले में मप्र मानव अधिकार आयोग ने भी जवाब तलब किया है। यह घटना शनिवार शाम की है। बच्ची का पिता मजदूरी करता है। एक घर में लगे सीसीटीवी कैमरे ने इसे रिकॉर्ड किया। बच्ची खेल रही थी, तभी आवारा कुत्तों के झुंड ने उस पर हमला बोल दिया। उसे बुरी तरह नोंच डाला। बच्ची को सिर, कान और हाथ में गहरे जख्म हुए हैं। शरीर में कई जगह चोट भी लगी है। बच्ची को उपचार के बाद घर भेज दिया गया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles