फसल बीमा की राशि नहीं मिलने से किसानों का गुस्सा फूट पड़ा है। जिले के एक दर्जन गांवों के किसानों ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। धरने पर बैठे किसानों ने जमकर नारेबाजी की और कहा – 2020 में जो खरीफ की फसल की बुवाई की थी वह प्राकृतिक आपदा के चलते बर्बाद हो गई थी। सोयाबीन की फसल पूरी तरह से चौपट हो गई थी। प्रशासन ने सर्वे कर नुकसानी का आंकलन भी किया, लेकिन फसल बीमा की राशि नहीं मिली। जबकि प्रीमियम की राशि खाते से कटी
किसान राकेश जायसवाल का कहना है कि बीमा राशि नहीं मिलने से पहले भी किसान कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन सौंप चुके हैं। सुनवाई नहीं होने पर सोमवार को एक बार फर से किसानों यहां पहुंचे और अपर कलेक्टर मंजूषा विक्रांत राय को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने राय से जल्द से जल्द फसल बीमा की राशि दिलवाने की मांग की। साथ ही किसानों ने उनकी मांग पर जल्द विचार नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।